बिहार

ग्रामीणों ने निर्दोष लोगों के घर में घुसकर मारपीट करने का लगाया आरोप

नालंदा, राकेश  नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के नेवाजी बीघा गांव में हुई एक हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई पर विवाद खड़ा हो गया है। 15 अगस्त की शाम को अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की पिट पिट कर हत्या कर दी और उनकी मोटरसाइकिल को भी जला दिया। इस घटना के संबंध में 13 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिनमें से चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कल रात्रि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने नेवाजी बीघा गांव में छापेमारी की, लेकिन कोई आरोपी नहीं मिला । इस छापेमारी के दौरान पुलिस पर तोड़फोड़ और ग्रामीणों से मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है। पीड़िता गंगोत्री देवी ने कहा कि उनके घर के किसी भी सदस्य का नाम इस मामले में नहीं है , फिर भी पुलिस ने उनके घर में तोड़फोड़ की।

Advertisements
Ad 2

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी वर्दी और सादी वर्दी में थे, जिन्होंने कूलर, पानी का पाइप, पंखा, बाजा बॉक्स, मीटर, मोटरसाइकिल और साइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही, उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी और चले गए। इस घटना के बाद गांव में पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से उनकी सुरक्षा और शांति भंग हो गई है, और वे पुलिस पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगा रहे हैं। वही इस संबंध में मानपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि कल रात नेवाजी बीघा गांव में नौ अभियुक्त को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई थी। लेकिन पुलिस के द्वारा कुछ भी तोड़फोड़ या मारपीट नहीं किया गया था ग्रामीणों के द्वारा लगाए जा रहे हैं सभी आरोप झूठ और बेबुनियाद है।

Related posts

स्वास्थ्य जागरूकता के लिए सामुदायिक रेडियो की भूमिका महत्वपूर्ण

226 करोड़ रूपया खर्च करके नीतीश कुमार सिर्फ अपना चेहरा चमकाना चाहते हैं, सरकार महिलाओं के सुरक्षा और शिक्षा के प्रति गंभीर नहीं है : एजाज अहमद

भूसौला दानापुर पंचायत में विकास योजनाओं में गड़बड़ी और मुखिया की मनमानी की शिकायत जिलाधिकारी से की