[Edited By: Robin Raj]
पटनासिटी(आदर्श, न्यूज़ क्राइम 24): पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के अरफाबाद कॉलोनी स्थित एक घर मे अज्ञात युवकों द्वारा मां और बेटी के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि बाहर से आये अज्ञात युवक द्वारा घर के अंदर से महिला को बाहर खींचकर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
https://www.facebook.com/145906582442663/posts/1495187734181201/
मिल रही जानकारी के अनुसार महिला नर्स और उसकी बेटी के साथ जमकर मारपीट की गई है, जिसकी लाइव वीडियो वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हालांकि यह स्पष्ट नही हो पा रहा है कि मारपीट किस बात को लेकर हुई है।