Valentine Day 2024। वैलेंटाइन्स डे यानि प्यार के इजहार करने का सबसे शानदार दिन. 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे है. इस दिन आप अपने प्रेम की भावना व्यक्त करके सामने वाले को अपना बना सकते हैं, लेकिन उसे अपना बनाने के लिए पहले उसके दिल में जगह बनाना पड़ेगा. वैलेंटाइन्स वीक 7 फरवरी को रोज डे से शुरू होकर 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के दिन खत्म होता है. प्रेमी सारे हफ्ते भर में प्रेम का जश्न मनाते हैं. इस हफ्ते के सात दिनों में प्रेमी विभिन्न तरीकों से एक दूसरे को प्यार दिखाते हैं।
वैलेंटाइन्स डे के खास मौके पर प्रेमी अपने साथी को अपने प्रेम को व्यक्त करने के लिए मैसेज और फोटो भेज सकते हैं. हम आपके लिए लाए हैं ऐसे प्यार भरे मैसेज और कविता जिन्हें आप अपने प्रेमी को भेज सकते हैं. साथ ही आप जिससे प्यार करते हैं उन्हें भी भेज सकते हैं वो पढ़ने के बाद अपने प्रेम को छुपाने की आवश्यकता नहीं होगी.
अलफाज की शक्ल में एहसास लिखा जाता है
यहां पानी को भी प्यासा लिखा जाता है
मेरे जज्बात से वाकिफ हैं मेरी आजम,
मैं प्यार लिखूं तो तेरा ही नाम लिखा जाता है
हैप्पी वैलेंटाइन डे
आज फिर उस की याद आई है सांसो जरा आहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है
राहत इंदौरी
आसानी से जो मिलता है वो धोखा है
जो मुश्किल से मिले वो है इज्जत
जो दिल से मिले वो है प्यार
और जो नसीब से मिलता हैं वो आप हैं
चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें
अपनी मुहब्बत को एक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम
हमारे धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें
हैप्पी वेलेंटाइन डे
जीने के लिए जान जरुरी है
हमारे लिए तो आप जरुरी है
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी है
हैप्पी वेलेंटाइन डे