झारखण्ड

गुपचुप वाले पर दिल दे बैठी लड़की को लेकर हुआ फरार उज्जैन का ठेला वाला

गिरिडीह(न्यूज़ क्राइम 24): सड़क किनारे गोलगप्पे गुपचुप के ठेले के पास लड़की को कब प्रेम हो गया पता नहीं चला। वह गोलगप्पा खाते-खाते ठेले वाले को अपना दिल दे बैठी। इसके बाद रोज-रोज गोलगप्पे खाने के बहाने मिलना-जुलना शुरू हुआ। प्रेम बढ़ता ही गया। अंत में दोनों ने वैलेंटाइन वीक में कुछ अलग करने का मन बनाया। और दोनों भाग निकले। लड़की के स्वजनों ने गिरिडीह पुलिस के पास गोलगप्पा बिक्रेता की शिकायत की है। प्रेम में फंसाकर लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। अब लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस गोलगप्पा बेचने वालों की तलाश कर रही है.गोलगप्पा खिलाकर चुरा लिया दिल ठेला लगाकर गोलगप्पा बेचने वाले युवक ने गुपचुप खिलाकर दिल दे बैठा। उनका प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि प्रेमिका को लेकर प्रेमी वहां से भाग निकला। इस संबंध में युवती के स्वजनों ने नगर थाने में आवेदन देकर युवती को बरामद करने और आरोपित को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। आरोपित युवक मध्य प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला है, जबकि युवती भंडारीडीह मोहल्ले की रहने वाली है।उज्जैन से आकर ठेले पर बेच रहा था गोलगप्पा उज्जैन का युवक झारखंड के गिरिडीह में जिले में गोलगप्पा बेचने आया था। वह किराये पर मकान लेकर काफी दिनों से रह रहा था। वह सड़क किनारे ठेला लगाकर गोलगप्पा बेचने का काम करता था। इसी क्रम में दोनों को एक-दूसरे के नजदीक आए थे। बुधवार की शाम को युवती को यहां से भगाकर युवक लेकर गया। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। लड़की और गोलगप्पा बिक्रेता के मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश की जा रही है। वैलेंटाइन वीक में दोनों की प्रेम कहानी गिरिडीह में चर्चा का विषय बन गया है।

Advertisements
Ad 1

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

error: