पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): आलमगंज थाना अंतर्गत चेली ताड़ स्थित चाय की दुकान पर दिनांक 15 /01/ 2022 को गोलू कुमार के ऊपर अपराधियों के दौरान जानलेवा हमला कर हथियार से फायरिंग कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था जिसे इलाज हेतु एनएमसीएच उसके बाद पीएमसीएच भेजा गया था ।गोलू कुमार के द्वारा अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था। घटना के पास लगे सीसीटीवी कैमरा के आधार पर आलमगंज थाना के पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किया गया। कई सीसीटीवी कैमरा देखने के उपरांत अपराधियों के घटनास्थल पर आने और जाने वाले रूट का पता चल पाया था। जिस R15 मोटरसाइकिल से दो अपराधी आकर फायरिंग करके चले गए थे , उस मोटरसाइकिल की पहचान पुलिस के द्वारा की गई और पुलिस ने शूटर मोनू पटेल पिता स्वर्गीय कल्याण सिंह सकिन जजक कॉलोनी थाना चौक एवं मोनू पटेल का भाई विक्की पटेल शामिल था। पुलिस ने उनके द्वारा प्रयोग किए गए R15 वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर BR01FG 0632 के आधार पर उन दोनों का शिनाख्त किया गया। मोनू पटेल के गिरफ्तारी होने के उपरांत पूछताछ में उसने सारे मामले का खुलासा किया और बताया कि इस जानलेवा हमला में की गई फायरिंग के पीछे जख्मी गोलू कुमार के पड़ोसी देव कुमार और गोलू कुमार की मां के बीच कुछ दिनों से अफेयर चल रहा था ,जिसमें गोलू कुमार के परिवार तथा देव कुमार के पत्नी एवं बच्चे के बीच में कई बार नोकझोंक हुआ था इसी नोकझोंक के क्रम में एक दूसरे को देख लेने की बात सामने आई थी।
देव कुमार के पुत्र सौरभ कुमार एवं गौरव कुमार को भी गोलू कुमार जान से मारने की धमकी दी थी ।इसी बात को लेकर दोनों भाइयों सौरव कुमार और गौरव कुमार ने एक योजना बनाया इस योजना के तहत मोनू पटेल को ₹50000 देकर गोलू की हत्या करने की साजिश रची गई। इन दोनो भाई ने मोनू पटेल के अकाउंट पर ₹10000 कोटक महिंद्रा बैंक से पैसा का ट्रांसफर भी किया गया ।मोनू पटेल ने अपना हथियार की व्यवस्था किया और घटना के दिन सौरभ कुमार ने गोलू कुमार के चाय की दुकान के पास से खड़ा होकर मोनू पटेल को उसके पहनावे एवं हुलिया के बारे में बताया। तय समयानुसार विक्की पटेल और मोनू पटेल अपना R15 मोटरसाइकिल चलाते हुए घटनास्थल पहुंचा और मोनू पटेल अपने पास के हथियार लेकर चाय दुकान पर खड़े गोलू कुमार के ऊपर फायरिंग कर दिया जिसमें गोलू एक गोली उसके पेट में लगी । घटना मैं शूटर को हायर करने वाले दो अपराध कर्मी सौरभ कुमार एवं उर्फ सूरज कुमार एवं गौरव कुमार उर्फ बावला दोनों पिता देव कुमार साकिन खिलौना गली चैली ताड़ थाना आलमगंज जिला पटना को गिरफ्तार किया गया ।वहीं घटना में शामिल शूटर मोनू पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल R15 को बरामद किया गया है ।घटना में शामिल एक अन्य अपराध कर्मी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।