फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना एम्स में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव मरीज हमेशा अमिता सिन्हा के मैरिज एनिवर्सरी की जानकारी मिलने पर एम्स के चिकित्सा कर्मियों ने केक की व्यवस्था की तो एम्स के कोविड मरीजों में खुशियों की लहड़ दौड़ गई । एम्स निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिंह के निर्देश पर कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार और अन्य आइसेशन वार्ड में काम कर रहे कोरोना वारियर्स चिकित्सा कर्मियों ने कोरोना से जंग लड़ रहे मरीज के लिए मैरिज एनिवर्सरी केक मंगगवाया तो जिंदगी औऱ मौत के बीच जूझ रहे मरीजो में नई जान आ गयी। शायद ऐसा पहली बार हुआ है कि कोरोना से जंग लड़ रही किसी मरीज की खुशियों के लिए अस्पताल मैं उसके मैरिज एनिवर्सरी का जश्न मनाया गया हो। एम्स पटना कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने कहा की हर मरीज एम्म्स पटना के अंग है.
जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही पेशेंट का मैरिज एनिवर्सरी की खुशियां का दो पल उस मरीज ही नहीं पूरा एम्स के मरीजों के लिए नया जीवन देने का सौगात लेकर आया है. इसे एम्म्स पटना में यादगार बनाने के लिये और मरीजो को जिंदगी के प्रति आशान्वित होने का संदेश देने के लिए ही शादी की सालगिरह मनाने का लम्हा तैयार किया गया । एम्स निदेशक डॉ० पीके सिंह को जैसे ही पता चला कि किसी कोविड मरीज का मैरिज एनिवर्सरी है तो उत्साहित होकर मरीज की खुशियां सेलिब्रिट करने का फैसला लिया गया. ऐसे समय जब कोरोना से पुरी दुनिया खौफ के साये मे जी रहा है उस मुश्किल घड़ी में भी पटना एम्म्स उनके लिए नयी जिंदगी और खुशियों की सौगात लाने में कोइ कसर नही छोड़ने वाला काम कर रहा है। कोरोना मरीज की शादी की सालगिरह मनाने वाला एम्म्स पटना शायद पहला अस्प्ताल है जो मरीजो की खुशियों को अपना समझता है। एम्म्स पटना के इस फैसले ने एम्स में भर्ती सभी मरीजो को स्वस्थ होने का सम्बल प्रदान किया है।