बिहार

राजधानी में दो नाव में टक्कर, एक मजदूर लापता, नाव पर सवार 20 लोगों ने तैर कर बचाई जान, लापता मजदूर की तलाश जारी

मनेर(आनंद मोहन): राजधानी पटना से सटे मनेर थाना के सुअरमरवा पंचायत के चौरासी घाट पर गुरुवार को सुबह में दो नाव आपस में टकरा गई। जिससे दर्जनों मजदूर नाव से भरी नदी में डूब गई, सभी मजदूर तैरकर बाहर निकल गए। डूबे हुए एक मजदूर अभी लापता है।

लापता मजदूर की पहचान मनेर थाना के माधोपुर पंचायत के टाटाकॉलोनी के निवासी कृष्णा राय का 33वर्षीय पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है। संजय कुमार नाव पर मजदूरी का काम किया करता था। दोनों नाव छपरा डोरीगंज से चौरासी सोन घाट पर बालू खनन करने जा रहा था। इसी दौरान हुई हादसा। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में रो -रो कर बुरा हाल है।

Advertisements
Ad 1

नाव हादसे की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुटी रही। घटना की सूचना मिलते ही मनेर अंचलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह , मनेर थानाध्यक्ष एवं एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। मनेर अंचलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि चौरासी घाट पर नाव दुर्घटना हुई है।

जिसमें दर्जनों मजदूर सवार थे सभी मजदूर तैरकर बाहर निकल गए एक मजदूर अभी लापता है। नाव अभी सोन नदी में डूबी हुई है। जिसका नाव का अंश भाग पतवार दिखाई दे रहा है। जिसकी तलाश एसडीआरएफ टीम के द्वारा की जा रही है। लापता मजदूर की तलाश एसडीआरएफ टीम के द्वारा अभियान जारी है। खबर लिखे जाने तक डूबे मजदूर का लापता शव नहीं मिल पाया है। गौरतलब है कि मनेर में लगातार नौका दुर्घटना घट रही है फिर भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

error: