तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): पुराना नगर रोड के सामने 5 जनवरी को गांव हलेड दोसाड़का के वासी युवक जीवन कुमार उर्फ रोहित जो देर शाम जिम से अपने घर अपनी कार मारुति पी सी डेल्यू 24 से जा रहा था तो नगर रोड के सामने उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिस कारण जीवन कुमार की कार बुरी तरह क्षति ग्रस्त हुईं तथा इस हादसे में युवक जीवन कुमार उम्र 27 साल की मौत ही गई ।इस हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन चालक मौके से भाग गया था ।जिस का पता नहीं लगने के कारण लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन करके खूब हागमा किया था ।अज्ञात वाहन चालक को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी ।उधर इस घटनाक्रम पर विधायक अरुण डोगरा ने भी कड़ा संज्ञान लिया तथा पुलिस को भागे आरोपी की जल्दी पहचान करके उसे पकड़ने का आदेश दिलवाया ।इस मामले में एस एस पी नोवजोत सिंह माहल के दिशा निर्देश पर डी एस पी मुनीश शर्मा ने एस एच ओ तलवाड़ा अजमेर सिंह की अगुवाई में चार जांच टीम गठित करके जगह जगह लगे सी सी टी वी कैमरे खंगलने शुरू किए तलवाड़ा मुकेरियां भांगला मानसर तक एरिया को अपनी जांच के दायरे में शामिल किया ।आज इस मामले में डी एस पी मुनीश शर्मा ने बताया कि पुलिस की मेहनत के बाद हमें आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली चालक के मोबाइल की लोकेशन से ट्रक चालक सुखपाल सिंह उर्फ गोनी पुत्र शाम सिंह वासी वार्ड 5,ताज पुर रोड रायकोट जिला लुधियाना को समेत ट्रक पी बी 02 डी एफ 9867 तार किया है ।पुलिस ने इस मामले में पहले से ही 06 जनवरी को धारा 279,304 ए ,427 के तहत मामला दर्ज कर रखा है ट्रक चालक ने।अपने क्षति ग्रस्त ट्रक को पैंट करके हादसे के निशान मिटाने की कोशिश की है इस अवसर पर डी एस पी मुनीश शर्मा ने इस मामले में कुछ लोगों द्वारा प्रदर्शन तथा जाम लगाने पर नराजगी जताते कहा कि जब पुलिस कोई मामला दर्ज कर लेती है तो उसे अंजाम तक पहुंचाने की पुलिस की ड्यूटी बनती है।
next post