बिहार

वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा पर श्रद्धांजलि दिया गया

फारबिसगंज, (न्यूज़ क्राइम 24) वरीय अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष के निधन पर सिविल कोर्ट के वकालतखाना में संयुक्त रूप से मंगलवार को शोकसभा आयोजित की गयी। इस मौके पर गया सिविल कोर्ट में कार्यरत अधिवक्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं दो मिनट का मौन रखकर दिवंत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की । बता दें कि वरिष्ठ अधिवक्ता सह बार एसोसिएशन के संस्थापक शकल देव मंडल नरपतगंज निवासी का निधन 13 अप्रैल को हिर्दय गति रुक जाने की वजह से उनके निज निवास पर हो गया था, अधिवक्तों ने बताया कि वे 1990 से ही वकालत के पेशे से जुड़े हुए थे उनके अथक प्रयास से ही फारबिसगंज में अनुमंडल न्यायालय की स्थापना हुई थी।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

उनके असामयिक निधन पर सिविल कोर्ट से जुड़े अधिवक्तों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए बतलाया कि वे बहुत ही सरल एवं मधुरभाषी जिंदादिली अधिवक्ता के साथ एक अच्छे मार्गदर्शक थे। वे अपने पीछे, दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गये हैं. शोकसभा में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेशचंद्र वर्मा, महासचिव गोपाल प्रसाद मंडल, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्य्क्ष विश्वजीत प्रसाद, महासचिव सुरेश प्रसाद साह, राहुल रंजन शिवानन्द मेहता, सुमन मिश्रा, दयानंद मंडल, भपेंद्र प्रसाद साह, दुर्गा प्रसाद साह, बिनोद कुमार, राकेश कुमार दास, आशुतोष कुमार, समीर कुमार मणिबिन्द, ब्रजेश कुमार वर्मा, राकेश देव, चंद्रशेखर मिश्रा, तरुण सिन्हा, भास्कर देव, रोहित कुमार, फूलचंद यादव, आनंद प्रकाश, संतोष दास, राकेश देव, सुबोध कुमार सुधांशू, युगल किशोर धाडेवाल, सुनील कुमार विश्वास, अन्य अधिवक्ता ने शोकसभा में दिवंगत अधिवक्ता के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की. शोकसभा के बाद अधिवक्ताओं ने न्यायालय के कार्य से अपने आप को दूर रखा।

Related posts

भंगही भोड़हर सड़क बर्षों से बदहाल, ग्रामीणों में आक्रोश, उतरे सड़क पर विभाग पर लगाये भ्र्ष्टाचार करने का आरोप

अनवार हत्याकांड पर अख्तरूल इमान ने कहा- किसी बेकसूर को न हो सज़ा, गुनहगारों पर हो कड़ी कार्रवाई

संपतचक का भोगीपुर अतिक्रमण हटाने की खानापूर्ति की खबर छपने पर जागा प्रशासन, टूटी अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद

error: