बिहार

टेम्पू बाइक में जबरदस्त टक्कर

Advertisements
Ad 5

अररिया(रंजीत ठाकुर): फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बथनाहा वीरपुर सड़क स्थित सुरसर पुल के समीप शुक्रवार की शाम टेंपो बाइक में जबरदस्त टक्कर। बाइक सवार दो व्यक्ति में से एक व्यक्ति का इलाज के दरमियान आज शनिवार को मौत हो गई, एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी।

Advertisements
Ad 1

बताते चलें कि जिला सुपौल तुलसीपट्टी नाथबाड़ी वार्ड संख्या-12 निवासी देवशंकर राम पिता धुनाई राम उम्र 22 वर्ष एवं पवन राम पिता कुंदेव राम ने अपने बाइक लेकर घर से सुरसर की ओर आ रहा था। उसी क्रम में पूरब दिशा से एक टेंपो चालक अपने टेंपो लेकर काफी गति में आ रहा था। अचानक पुल के समीप आने पर टेंपो चालक अपना संतुलन खो बैठा और बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दिया।टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी देख स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी व्यक्ति को प्राथमिक उपचार हेतु बथनाहा के निजी अस्पताल ले गया। स्थिति नाजुक देख एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए नेपाल भेज दिया गया।वहीं दूसरे व्यक्ति को फारबिसगंज के निजी अस्पताल में इलाज कराने हेतु भेज दिया। जिसमें नेपाल में इलाज करा रहे व्यक्ति देव शंकर राम का आज मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने शव को फुलकाहा थाना लाया । जहाँ फुलकाहा थाना पुलिस ने परिजनों के आवेदन पर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु अररिया भेज दिया। परिजनों के अनुसार मृतक की शादी 2 माह पूर्व हुआ था।वहीं टेंपो चालक घटनास्थल पर से ही फरार हो गया। पुलिस टेंपो को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं मृतक के परिजनों में घटना को लेकर कोहराम मच गया है।

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन

error: