पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) पटना के मसौढ़ी में ट्रेन के अंदर हुए हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को उद्बोधन कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पुत्रवधू और उनके परिवार के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दहीभता गांव निवासी जयप्रकाश उर्फ भोला सिंह अपनी जमीन को बार-बार बेच दिया करते थे और बिके हुए जमीन का पैसा खुद खर्च करते थे। इस बात को लेकर उनकी पुत्रवधू रंभा कुमारी अपने ससुर से काफी नाराज चल रही थी।
बताया जा रहा है की पुत्रवधू रंभा कुमारी ने अपने ससुर से इस बात को लेकर कई बार विवाद भी की। इसके बावजूद भी ससुर अपने पुत्रवधू और बेटे को जमीन बेचकर एक रुपैया भी नहीं देना चाह रहे थे। इसी से नाराज पुत्रवधू रंभा कुमारी ने एक योजना बनाकर अपने बहन के बेटे श्याम किशोर और भाई के बेटे प्रिंस कुमार के साथ मिलकर 26 जून को इलाज करा कर वापस लौट रहे जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला सिंह को ट्रेन के अंदर ही गोली मारकर हत्या कर डाली थी जिस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। हालांकि DSP का कहना हैं कि इस मामले में और भी लोग संलिप्त हो सकते है। इस मामले की गहराई से छानबीन कि जा रही हैं।