अररिया(रंजीत ठाकुर): जिले के पलासी प्रखंड क्षेत्र के कबैया में मंगलवार की दोपहर करीब 2बजे फुस के बने घर में अचानक आग लग जाने से छः बच्चे सहित घर जल कर हुआ राख. मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही पांच से छः बर्ष के छः बच्चे खेल रहा था उसी दौरान बच्चों ने मकई का भुट्टा पकाने फुस के बना घर में ले गया जहाँ पकाने के दौरान आग के चिंगारी से घर में आग लग गया. देखते ही देखते सभी बच्चे आग में झुलस गया और जब तक आस पास के लोग पहुंचा तब तक बच्चे की मौत हो गई।घटना को लेकर गांव के लोगों कोहराम मच गया।वहीं घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई।