ताजा खबरेंनई दिल्ली

आज देश में कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत, एम्स के डॉयरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने भी ली वैक्सीन

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खात्मे के लिए भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज देश में कोरोना वायरस को हराने के लिए कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. वहीं दिल्ली स्थित एम्स के डॉयरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने आज खुद कोरोना वैक्सीन की डोज ली है. सबसे पहले दिल्ली एम्स के एक सैनिटेशन कर्मचारी को कोरोना का पहला टीका लगाया गया. इस दौरान एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी आशंकाओं, अफवाहों और भ्रम को दूर करने के लिए वैक्सीन की डोज ली. डॉक्टर गुलेरिया कोरोना वैक्सीन लेने वाले तीसरे व्यक्ति बने.

Advertisements
Ad 1

इस दौरान डॉक्टर गुलेरिया ने कहा, ‘मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि टीका सुरक्षित है. यह प्रभावोत्पादक है. हमें बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण करना है और इसलिए हम बहुत अधिक अस्थिर नहीं हो सकते हैं. हमें अपने शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और नियामक अधिकारियों पर भरोसा होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हमने दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है और हमें पूरा विश्वास है कि यह एक सुगम कार्यक्रम होगा और हम बहुत बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण कर सकेंगे. जहां तक महामारी का संबंध है, यह अंत की शुरुआत है।

Related posts

एनडीए सरकार का बजट 2025 आर्थिक विकास में मील का पत्थर : चिराग पासवान

पटना में ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर, स्कूलों में समय सीमा तय

News Crime 24 Desk

जिला प्रशासन के आदेश कि धज्जियां, भारी वाहनों का बेरोकटोक़ आवाजाही है जारी!

News Crime 24 Desk
error: