अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज में प्रधान शिक्षक अर्चना कुमारी के द्वारा तिथि भोजन का आयोजन किया गया। प्रधान शिक्षिका अर्चना कुमारी ने बताई की विद्यालय पोषक क्षेत्र एवं पंचायत के कोई भी व्यक्ति अपने पुत्र पुत्री के शादी, मैरिज डे या किसी खास उत्सव के अवसर पर प्रधान शिक्षक की अनुमति से तिथि भोजन का आयोजन कर सकते हैं।
मौके पर मध्यान भोजन साधनसेवी मनोज कुमार भारती ने बताया कि सभी प्रारंभिक विद्यालय में मीनू अनुसार गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन दिया जाता है। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विद्यालय में तिथि भोजन कराना है। तिथि भोजन का उद्देश्य विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को समय-समय पर विशेष प्रकार के भोजन जिससे अच्छे पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना एवं समुदाय को विद्यालय से जोड़ना है। इस विद्यालय की प्रधान शिक्षिका ने विद्यालय में योगदान के बाद अपनी मिलने वाली पहली वेतन की खुशी में तिथि भोजन का आयोजन कराई। मौके पर मध्यान भोजन साधन सेवी मनोज कुमार भारतीय नवाबगंज पंचायत की मुखिया सरिता देवी शिक्षाविद अरुण यादव, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल, सचिव पूजा देवी, सहित विद्यालय शिक्षा समिति के सभी सदस्य ने तिथि भोजन में भाग लिया।
