झारखण्ड

पति से तंग आकर पत्नी ह्यूमन राइट्स से लिया सहारा

धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): बाघमारा के कतरास बाजार धनबाद की रहने वाले नेहा देवी ने ह्यूमन राइट्स की शिल्पी शर्मा से संपर्क किया और अपने पर हो रहे अत्याचारों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने शिल्पी शर्मा को बताया कि मेरा विवाह 2013 में रामू मोदक पिता मधु मोदक महुदा बाजार में हुआ था लेकिन जब मेरा विवाह हुआ तब से लगातार सुबह शाम मेरा पति शराब के नशे में डूबा रहता था और मेरे साथ बुरा व्यवहार करता था बहुत समझाने के बाद यह शिकायत मैंने अपने सास ससुर को की लेकिन उन्होंने किसी तरह की दिलचस्पी नहीं दिखाई काफी प्रयास के बाद पिछले साल उनसे अलग होकर मैं अपने मां के साथ कतरास बाजार में रहने आ गई अब जो कि उनकी सुधरने की किसी तरह की आशा ना देखते हुए अपनी बेटी के भविष्य की चिंता करते हुए मैं उनसे कानूनी तलाक लेना चाहती हूं जिसके लिए मुझे आपकी मदद चाहिए सारी बातें सुनते हुए ह्यूमन राइट्स की शिल्पी शर्मा ने यह भरोसा दिलाया की मैं आपको न्याय जितनी जल्द हो सके दिला कर रहेंगे

Advertisements
Ad 2

Related posts

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री