झारखण्ड

चोरी करते पकड़े गए तीन युवक, लोगों ने चोर की पिटाई!

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): सदर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थान तेलीपाड़ा और भिश्तीपाड़ा में तीन चोरों को लोगों ने पकड़ा है. पकड़े जाने की बाद लोगों ने तीनों चोर की पिटाई कर दी. लोगों के द्वारा चोर के हाथ बांध दिए गए थे. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों को पकड़कर अपने साथ ले गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.धनबाद में चोरी की घटना को लेकर लोगों ने पकड़े गए तीनों चोर की पिटाई कर दी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि तेलीपाड़ा के रहनेवाले रंजीत मास्टर के घर पर दो मिस्त्र किराए पर रहते हैं. चोर दोनों मिस्त्री के घर से चोर मोबाइल लेकर फरार हो गए थे. जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया जिसके बाद उसकी धुनाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़कर अपने साथ ले गयी है. वहीं सदर थाना क्षेत्र के भिश्तीपाड़ा में सोमवार को चोरी करते एक युवक को धर दबोचा, युवक का नाम रोहित डोम है. स्थानीय लोगों ने घर से चोरी करते उसे पकड़ा. जिसके बाद लोगों ने युवक की पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस उस चोर को पकड़ कर थाना ले गयी है.बताया जा रहा है कि भिश्तीपाड़ा में जय किशन अग्रवाल के घर में लोहा चोरी करते रोहित डोम को पकड़ा गया.

Advertisements
Ad 1

जिसके बाद उस चोर की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद धनबाद सदर पुलिस को सूचना दी गयी. लेकिन घटनास्थल से थाना के कुछ ही दूरी पर होने के बावजूद पुलिस को आने में आधा घंटा से अधिक का समय लग गया. पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों पर भड़ास निकालने लगे. एएसआई शिव नारायण सिंह ने कहा कि थाना चलकर पहले लिखित शिकायत दीजिए नहीं तो चोर को हम छोड़ देंगे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने थाना में चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.जय किशन अग्रवाल ने कहा कि ये उनके घर और दुकान में तीन चार बार चोरी कर चुका है. साथ ही कई लोगों के घर और दुकान पर भी हाथ साफ कर चुका है. दुकान से कोल ड्रिंक चोरी करते पकड़ाया था तो उस समय छोड़ दिया गया था. उन्होंने बताया कि 4 महीने से यह भिश्तीपाड़ा में रह रहा है और चोरी कर रहा है. उन्होंने कहा कि ये हमेशा नशा में भी रहता है. थाना में युवक रोहित डोम के खिलाफ चोरी की लिखित शिकायत की गयी है।साभार

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

error: