उत्तरप्रदेशक्राइम

97 कछुओं के साथ तीन तस्कर हुए गिरफ़्तार!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): रेलवे पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली हैं जहाँ बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से एक बोरे और बैग मे 97 की संख्या मे सुंदरी प्रजाति के कछुए के साथ तीन कछुआ तस्करों को किया गिरफ्तार।

रेलवे पुलिस बलिया के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि होली के त्यौहार को देखते हुए चेकिंग कि जा रही थी इसी दौरान बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के पूर्वी छोर पर कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए और वर्दी देखकर भागने लगे उनको दौड़ाकर पकड़ लिया गया

Advertisements
Ad 1

उनके पास से बोरे और बैग मिले जब बोरे और बैग की चेकिंग किया गया तो बोरे और बैग मे सुंदरी प्रजाति के 97 कछुए मिले जिन्हे बरामद करने के साथ ही तीन कछुआ तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ मे कछुआ तस्करों ने बताया कि वो कछुओं को आजमगढ़ से खरीदकर पश्चिम बंगाल लेकर जा रहे थे। कछुओं को बरामद करने के साथ ही गिरफ्तार तस्करों को सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

Related posts

बथनाहा के कबाड़ी संचालक का संदिग्ध अवस्था मौत, पुलिस मामले की कर रही है जांच

लूटकांड व हत्याकांड का नामजद अभियुक्त हुआ गिरफ्तार!

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

News Crime 24 Desk
error: