बिहार

त्रिदिवसीय खगौल विरासत नाट्य महोत्सव 2021 का आयोजन 

खगौल(अजित यादव): पटना के ग्रामीण एवं कस्बाई रंगमंच को बढ़ावा देने के साथ- साथ संस्कृतिकर्मियों में साझा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से “सूत्रधार” संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार के सहयोग से त्रिदिवसीय खगौल विरासत नाट्य महोत्सव- सह सूत्रधार का 42 वा पल्लवन समारोह का आयोजन 7 से 9 फरवरी 2021 को करने जा रही है. महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. “सूत्रधार” के महासचिव, वरिष्ठ रंगकर्मी, निर्देशक नवाब आलम ने बताया कि नाट्य महोत्सव में बिहार की प्रतिष्ठित रंग-संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है। महोत्सव में पांच नाटकों का मंचन होगा. नाट्य महोत्सव का आयोजन खगौल स्थित पूर्व-मध्य रेलवे सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रेक्षागृह में होगा.

Advertisements
Ad 1

सूत्रधार के निदेशक उदय कुमार ने बताया की इस नाट्योत्सव में बिहार के चर्चित वरिष्ठ रंगकर्मी साहित्यकार एवं कला जगत की नामी हस्तियों की उपस्थिति से आयोजन को विशेष बल मिलेगा. “सूत्रधार” के मीडिया प्रभारी और कार्यक्रम के संयोजक प्रसिद्ध यादव ने बताया कि त्रिदिवसीय खगौल विरासत नाट्य महोत्सव को यादगार बनाने के लिए विशेष स्मारिका पत्रिका सज्जित सुमुद्रीत आवरण के साथ भी प्रकाशित किया जा रहा है जिसमे बिहार के चर्चित रंगकर्मी, साहित्यकार और लेखक के आलेख को शामिल किया गया है।

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

error: