बिहार

शादी में जा रहे थे लेकिन हथियार गोली साथ पकड़ा गये

फुलवारीशरीफ, अजित। राजधानी पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र में बीती रात चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने दो युवकों को हथियार के साथ धर दबोचा. गिरफ्तार युवकों के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई पटना एसएसपी के निर्देश पर चलाई जा रही विशेष चेकिंग अभियान के तहत की गई. देर रात जब पुलिस टीम परसा बाजार क्षेत्र में वाहनों की जांच कर रही थी, तभी बाइक सवार दो युवक आते दिखे. पुलिस को देखकर उनमें से एक युवक घबराकर बाइक से उतरते ही गिर पड़ा. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही उसे पकड़ लिया।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में दोनों युवकों ने अपनी पहचान अमित कुमार और सूरज कुमार के रूप में दी, जो पुनपुन थाना क्षेत्र के पोठही गांव के निवासी हैं. युवकों ने बताया कि वे एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन पुलिस इस बयान की सत्यता और मकसद की जांच कर रही है।

थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि यह कार्रवाई नियमित गश्ती और सतर्कता का नतीजा है. रात में शहर के अधिकांश मार्गों पर पुलिस की टीम मुस्तैद रहती है. उन्होंने कहा कि यह कहना गलत होगा कि अपराधी भाग जाते हैं, क्योंकि लगातार वाहन जांच अभियान के दौरान कई अपराधी पकड़े जा चुके हैं और जेल भेजे जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस लगातार तत्पर है और ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि असामाजिक तत्वों की कोई भी साजिश नाकाम हो सके।

Related posts

जिले के 13 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मिला राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र

अब राज्य के सभी जिलों में एक साथ चलाया जाएगा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम

महिला संवाद कार्यक्रम का असर जिले के अब दूर-दराज इलाके में भी दिखने लगा है

error: