उत्तरप्रदेश

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मे खूब हुयी खेल!

Advertisements
Ad 5

बलिया(संजय कुमार तिवारी): खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया में 13 मार्च को टाउन पालिटेक्निक कालेज तीखमपुर के प्रांगण मे सम्पन्न हुई 319 जोड़ो कि शादी मे खूब गड़बड़ झाला हुआ। जहाँ वर वधू को दिए जाने वाले 10000 रूपये कि सामग्री मे बक्से के अंदर आधी अधूरी सामग्री देख चकराये जांच अधिकारी।

पत्रकारों के सवाल के सवाल का जबाब देने कि जगह लाभार्थियों को नशीहत देने लगे। बक्से के अंदर न तो आभूषण और न ही किचेन के सभी सामान मिले। इस शादी समारोह मे खुद उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह मौजूद रहे। लेकिन गड़बड़ झाला करने वाले अपने कार्य मे सफल रहे।

Advertisements
Ad 1

जब इस बाबत नोडल अधिकारी दूबहड़ ब्लाक के बीडीओ शकील अख्तर से पूछा गया तो अनभिज्ञता जाहिर किये। लेकिन विडिओ देख जांच कि बात कहे। इस पुरे कार्यक्रम कि जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी दूबहड़ कि थी।सबसे बड़ी बात तो यह हुई कि सूचना विभाग द्वारा जारी किया गया था कि 319 जोड़ो की शादी हुई हैं वही नोडल अधिकारी का कहना है कि 340 जोड़ो की शादी हुई हैं।अब सचाई की कितनी हैं देखने की बात हैं।

Related posts

किसानों की फसल नुकसान का नही मिला मूवावजा तो सदन में उठाऊंगा मामला – रमाशंकर विद्यार्थी

विद्यालयों की अवसंरचना सुधार हेतु “बंधु महल” ने शिक्षिका रीना त्रिपाठी को किया सम्मानित

मिशन शक्ति के तहत किया बच्चों को जागरूक : रीना त्रिपाठी

error: