बिहार

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं – प्रिया सिंह

दानापुर(आनंद मोहन): शनिवार को दानापुर के हेरिटेज गार्डेन परिसर में मातारानी रक्तदान जागरूकता एंड सहयोग शिविर का आयोजन किया गया। जिसका विधवत मातारानी जागरूकता एंड सहयोग के डायरेक्टर एवं संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मातारानी जागरूकता एंड सहयोग का सातवां वार्षिक उत्सव भी मनाया गया। जिसमें दर्जनों महिला, पुरुष ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में सहयोगी संस्था को मातारानी जागरूकता एंड सहयोगी संस्था के द्वारा उनके अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही वॉलिंटियर्स को सम्मानित किया गया और उनका हौसला अफजाई किया गया।

Advertisements
Ad 1

जिसमें योद्धा डिफेंस एकेडमी , ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर संस्था, खगड़िया एवं मगध कोचिंग सेंटर मौजूद थे। मातारानी जागरूकता एंड सहयोग के प्रेसिडेंट प्रिया सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसे बड़ा कोई दान नहीं है। सभी को रक्तदान करना चाहिए। हमारी संस्था युवाओं को जागरूक कर रक्तदान करवाती है, जिससे लोगों की जान बच सके। अभी तक हमलोग ने 300 लोगों के जिले में ब्लड उपलब्ध करा जान बचाया है , इसके आलावा भी देश के किसी भी कोने में हमलोग जरूरमंद लोगो को ब्लड उपलब्ध करवाने की कोशिश करते है। इस मौके पर निरामया अस्पताल के डायरेक्टर डॉ ० शीला, डॉ० नेम मधुलाल , डॉ ० मुसीर आलम, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

error: