पंजाब

बाघ की दहशत से पलाहड के लोगो में डर का माहौल

तलवाड़ा, प्रवीण सोहल। तलवाडा के गांव प्लहाड़ में बाघ ने घर के अंदर गायों पर हमला कर दिया मगर गाए को बचा लिया गया।

घर के मालिक संजीव कुमार ने प्रैस को जानकारी देते हुऐ बताया कि हम लोग सुबह सुबह गास रखने के बाद दूध लेने आये तो देखते ही देखते बाघ गाय को पांच सौ मीटर दूरी तक घसीट कर ले जा रहा था तब मेरे शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों ने आकर गाय को बाल बाल बचाया वहीं, नीरू ने बताया कि एक सप्ताह पहले उसने हमारी गाय को भी मारकर खा लिया, अब तक वह बगीचे के करीब 15 जानवरों को खा चुका है और अब हमारा घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है.

Advertisements
Ad 2

उन्होनें कहा कि हम सभ मौहल्ला प्लहाड निवासी प्रशासन से मांग करते हैं कि जंगली जानवरों के लिए कोई समाधान निकाला जाए ईस अवसर पर संजीव कुमार (बंटी) सुनील कुमार सोनू, करम चंद, गौरव, विपन, ऊंकार, सुकिना देवी, सुरेश कुमारी, परवीन,उर्मला देवी, उसा रानी, नीरू, ओंकार आदि मौजूद थे। जब इस सारी घटना संबंधी जंगलात विभाग के डीएफओ से संपर्क करना चाहा तो उनका फोन नॉट रीचेबल आया।

Related posts

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

उना‍ति ड्रोन अकादमी का उद्घाटन: पंजाब और अन्य राज्यों में ड्रोन ट्रेनिंग की नई पहल

दसूहा पुलिस ने बंदूक की नोक पर लूटपाट करने वाले 2 लुटेरा को पकड़ा