बिहार

मनीष सिसोदिया की जमानत पर बिहार के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। दिल्ली के आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में ईडी की जांच का सामना कर रहे सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है।

आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय ने सत्य और न्याय की जीत को पुनः साबित किया है।

Advertisements
Ad 1

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि झूठ को बार-बार बोलने से सच नही हो सकता है। पूरा देश जानता है कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाले के झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। हमलोगों को उम्मीद है जैसे मनीष सिसोदिया को जमानत मिली है, वैसे ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी जल्द जमानत मिलेगी। आप नेता कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी सुयश कुमार ज्योति उर्फ राजा ने कार्यालय में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

error: