झारखंड(न्यूज़ क्राइम 24): झरिया धनबाद में भाषा विवाद को लेकर धर्म का तड़का लगाया जा रहा है. भौरा थाना क्षेत्र के नीचे डुमरी काली मेला शिव मंदिर परिसर में अरविंद महतो नामक युवक ने प्रतिमा के साथ तोड़ फोड़ की. इस घटना का वीडियो वायरल होने पर तनाव फैल गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
अरविंद महतो ने विगत 5 मार्च को वीडियो बनाया, जिसमें वह नीचे डुमरी स्थित शिव मंदिर परिसर में स्थापित भगवान की कई मूर्तियों को तोड़ते हुए कह रहा था कि ये बाहरी भगवान की मूर्ति यहां नहीं चलेगी. भाषा को लेकर भी अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा था, जिसे लिखा भी नहीं जा सकता है. वीडियो वायरल होने से विवाद और तनाव बढ़ रहा था. रविवार 6 मार्च को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के लोग भौरा ओपी पंहुचे और अरविंद महतो समेत सभी लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की और मामला भी दर्ज कराया गया.
भौरा ओपी, जोरापोखर थाना, सुदामडीह थाना की पुलिस फोर्स के साथ नीचे डुमरी काली मेला पहुंची और अभियुक्त अरविंद महतो समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें भौरा थाना लाया गया. 3 लोगों को पुलिस ने फिलहाल पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. जबकि गिरफ्तार अरविंद महतो को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. झारखंड में भाषाई विवाद अलग रूप लेता जा रहा है. लोग भाषा को लेकर आपस में बंट रहे हैं. साथ ही उसे धर्म से भी जोड़ा जा रहा है.
previous post