बिहार

नहाने के दौरान डूबे युवक का पांच घंटे बाद भी नहीं चल सका पता

जमुई, मो० अंजुम आलम। प्रखंड क्षेत्र के लोहरा स्थित इमरती आहर में नहाने के दौरान एक किनारे से दूसरा किनारे तैर कर जाने के दौरान एक युवक डूब गया। जिसका 6 घंटा बीतने के बाद भी पता नहीं चल सका है। मृतक युवक की पहचान सदर प्रखंड क्षेत्र के लोहरा निवासी रामदेव मांझी के पुत्र रंजीत मांझी के रूप में हुई है। सूचना के बाद टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शमसाद आलम मौके पर पहुंचकर परिजन से घटना की जानकारी ली और डूबे युवक को खोजने के लिए गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम को बुलाने की बात कही।

Advertisements
Ad 2

हालांकि स्थानीय तैराकों द्वारा काफी देर तक खोजने की कोशिश की गई, लेकिन आहर की गहराई ज्यादा होने की वजह से डूबे युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर लगी हुई है। बताया जाता है कि युवक हमेशा की तरह गुरुवार के दिन 11:00 बजे नहाने के लिए इमरती आहर में गया थे। उसे तैरने के लिए भी आता था। वह तैर कर एक किनारा से दूसरा किनारा गया, फिर वापस तैर कर ही लौट रहा था। इसी दौरान जैसे ही बीच में वो पहुंचा वैसे ही डूब गया। डूबने के बाद फिर युवक का कुछ पता ही नहीं चल सका। जिस वजह से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।

Related posts

सांसद रविशंकर प्रसाद ने गंगा के बढ़ते जल स्तर का लिया जायजा, जिला प्रशासन को दिया जरूरी निर्देश

मानिकपुर में केंद सरकार के योजना से 155 वृद्धजन को मुफ्त वितरण किया गया व्हीलचेयर

जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ अन्न प्रशासन कार्यक्रम आयोजित