बिहार

होली पर मौसम ने बदला रंग, मौसम विभाग का अनुमान!

पटना(न्यूज क्राइम 24): पूरे उत्तर भारत के लोग आज होली के रंग मे रंग चुके है। सभी एक-दुसरे को रंग लगाकर होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाके फिराक मे हैं, लेकिन राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में बुधवार की सुबह मौसम अचानक बदल गया। हल्की बूंदा-बूंद बारिश के साथ लोगों को हल्की ठंडी का भी एहसास होने लगा। धुप बिलकुल भी नहीं हैं। हर लोगों की नजर आसमान पर टिकी है। लोग ऐसा सोच रहे हैं की अगर बारिश हुई तो होली के रंग में भंग डालने जैसा माहौल हो जाएगा।

वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि, आगामी 4 दिनों की राज्य का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। प्रदेश के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी और बारिश के बाद रात के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई वहीं दिन का तापमान सामान्य से नीचे आ गया है।

Advertisements
Ad 2

बता दें कि इस वक्त पछुआ हवा के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी से उठी नमी वाली हवाएं मध्यप्रदेश में आसमान में हवाओं के साथ मिल रही है। इसी का एक हिस्सा बिहार में आ गया है। जिसके चलते राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य जिलों में सुबह-सुबह बादल छाए हुए हैं।

Related posts

शादी से लौट रहे कार सवार मां बेटे को पीछे से कार में ट्रक ने मारा धक्का

पटनासिटी के स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

नामांकन के दूसरे दिन 50 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा