बिहार

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन

Advertisements
Ad 5

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) 6 दिसंबर 2025 : पटना जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में 6th रामदेव महतो मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन आज पाटलिपुत्र परिषद , मंगल तालाब, पटना सिटी में किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं पटना साहिब क्षेत्र के पूर्व विधायक नंद किशोर यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव जे पी मेहता जी के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पाटलिपुत्र परिषद के महासचिव संजीव यादव, क्रिसेंट कान्वेंट स्कूल की प्राचार्या श्रीमती शालु सर्राफ आयोजन समिति के प्रेम प्रकाश, विक्रांत पंकज, टेक्निकल आफिशियल अनामिका सोनु,बबली कुमारी,राॅकी कुमार, प्रीती कुमारी,सुधांशु कुमार, शुभम कुमार, भुमी कुमारी,समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम मे सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के सचिव जेपी मेहता ने अंगवस्त्र दे कर किया।यह चैंपियनशिप पटना जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा सिटी ताइक्वांडो क्लब के सहयोग से आयोजित की गई।

Advertisements
Ad 1

अपने उद्बोधन में विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व गुणों के भी आधार स्तंभ हैं।”वहीं पटना जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव जयप्रकाश मेहता जी ने इस अवसर पर कहा,यह गर्व का विषय है कि इस प्रतियोगिता में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में अधिक संख्या में भाग लिया है, जो उनके खेल के प्रति बढ़ती जागरूकता और उत्साह को दर्शाता है।

प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों के छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनमें प्रमुख रूप से
सिटी ताइक्वांडो क्लब
क्रिसेंट कान्वेंट स्कूल
पटना सेन्ट्रल स्कूल
न्यू एरा हाई स्कूल
गंगा वैली स्कूल
प्लीजेंट वैली स्कूल,
आचार्य सुदर्शन कृष्णा निकेतन,डी मालिन्यायी स्कूल, स्काई ताइक्वांडो क्लब,अरीना ताइक्वांडो क्लब,तथा अन्य प्रतिष्ठित क्लब व संस्थान शामिल रहे।रामदेव महतो मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप न केवल खिलाड़ियों के कौशल को मंच प्रदान करने में सफल रही, बल्कि समाज में खेलों के प्रति सकारात्मक संदेश भी देने में महत्वपूर्ण साबित हो रही है।

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

error: