पटना(न्यूज़ क्राइम 24): राजधानी पटना में लगातार चोरी की घटना हो रही है। पुलिस की कमज़ोर पेट्रोलिंग का फायदा चोर उठाते रहे है।ताजा मामला है पटना सिटी के आलम गंज थाना क्षेत्र के महज 500 मीटर की दूरी गुलजारबाग उच्च विद्यालय का, जहां चोरों ने विद्यालय के प्रयोगशाला में चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।चोरों ने विज्ञान प्रयोगशाला के कई आलमीरा का टाला तोड़ कर उसमें रखे कीमती उपकरण समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली ।

जब स्कूल खोला गया तो चोरी का मामला सामने आया। वही विद्यालय में चोरी की सूचना पर हटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने पूरे मामले कि छान बिन की। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आगे की करवाई में जुट गई है। वही विद्यालय में चोरी की घटना से शिक्षक और स्थानीय लोगो मे आक्रोश है।