फुलवारी शरीफ, अजित .आज प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ पटना में सुरक्षित शनिवार में बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दिया गया. साथ ही बैगलेस शनिवार के तहत बच्चों ने कबाड़ से जुगाड क्रॉफ्ट सीखा और गेंद फेंको टॉफी खाओ प्रतियोगिता का भरपूर आनंद बच्चों ने लिया.
शिक्षिका नीतू शाही ने बताया कि बच्चों द्वारा कई गतिविधि अपना कर सभी छोटों बच्चों को बताया गया. बच्चों ने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया इसलिए बच्चों को शनिवार का इंतजार रहता है.