बिहार

निर्धारित समय से पूर्व हासिल हुआ हाइड्रोसिल मरीजों के सर्जरी का लक्ष्य

अररिया, रंजीत ठाकुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के चिह्नित हाइड्रोसिल मरीजों को नि:शुल्क सर्जरी की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। हाइड्रोसिल मरीजों के सर्जरी के मामले में जिले ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। मरीजों के सर्जरी के मामले में राज्य स्तर से प्राप्त निर्धारित लक्ष्य समय पूर्व हासिल करने में विभाग ने सफलता हासिल की है। विभगीय स्तर पर इसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। गौरतलब है कि राज्य स्तर से जिले को फरवरी 2025 तक कुल 232 मरीजों की सर्जरी का लक्ष्य प्राप्त था। जिला स्वास्थ्य विभाग की विशेष पहल व जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग की सक्रियता के दम पर दिसंबर 2024 में कुल 233 मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है। यह उपलब्धि हासिल करने वाला अररिया, बेगुसराय व खगड़िया के राज्य का तीसरा जिला है।

निर्धारित लक्ष्य से 30 से 40 फीसदी अधिक होगी जिले की उपलब्धि

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय स्तर से चिह्नित सभी हाइड्रोसिल मरीजों का मार्च 2025 तक ऑपरेशन सुनिश्चित कराने का लक्ष्य निर्धारित था। निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के कारगर रणनीति तैयार की गयी। आशा कार्यकर्ताओं की मदद चिह्नित मरीजों को लगातार सर्जरी के लिये प्रेरित किया गया। विभागीय कर्मियों द्वारा जिले के सभी प्राइवेट, सरकारी अस्पतालों का निरंतर वीजिट करते हुए मरीजों को सर्जरी से जुड़ी जरूरी सुविधाएं मुहैया करायी गयी। आयुष्मान कार्ड की मदद से मरीजों ने निजी अस्पतालों में भी अपना सर्जरी कराया। अभी भी मरीजों के लाइन लिस्ट के आधार पर मरीजों की सर्जरी जारी है। लिहाजा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समया विधि तक हाइड्रोसिल मरीजों के सर्जरी के मामले में जिले की उपलब्धि 25 से 30 फीसदी अधिक होने का भरोसा उन्होंने दिलाया।

मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही है कई सुविधाएं

Advertisements
Ad 1

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि हाइड्रोसिल मरीजों को सर्जरी के लिये विभाग द्वारा कई सुविधा दी जा रही है। शल्य चिकित्सा के लिये अस्पताल आने-जाने के लिये उन्हें नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही उन्हें जरूरी दवाएं भी नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है। सभी प्रखंडों के बीसीएम द्वारा आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलिटेटर की मदद से मरीजों को सर्जरी के लिये मोबेलाइज किया जा रहा है। यही नहीं नियमित समयांतराल पर मरीजों को फॉलोअप भी की जाती है। मरीजों को उनके इच्छानुरूप निर्धारित तिथि को सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर जरूरी पहल किये जाने की जानकारी उन्होंने दी।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में होती है सर्जरी

वीबीडीसीओ राम कुमार ने कहा कि हाइड्रोसिल के उपचार व रोकथाम के प्रति स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है। विशेष शिविर आयोजित कर मरीजों को चिह्नित करते हुए उन्हें सर्जरी की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। विभाग द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में सर्जरी की बेहतर सुविधा मरीजों को मुहैया कराया जाता है। उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़ कर इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की।

Related posts

पटना शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण उन्मूलन अभियान तथा परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जाम-मुक्त बनाने हेतु बैठक हुई

नम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई, किया गया प्रतिमा का विसर्जन

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर 04 से 10 फरवरी तक संचालित होगा विशेष जागरूकता अभियान

error: