बिहार

बालिका उच्च विद्यालय मनेर में दिखा राखी प्रतियोगिता में स्टूडेंट का जलवा

पटना, अजीत : राखी का मौसम है सावन के ईस महीने में मैं स्कूल कॉलेज में स्टूडेंट्स भी राखी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं पटना के मनेर बालिका विद्यालय में एक से बढ़कर एक आकर्षक रंग बिरंगी रखिए बनाकर स्टूडेंट्स ने अपनी भरपूर प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक शिक्षिकाएं और अभिभावक अपने बच्चों के द्वारा बनाए गए राखी को देख दंग रह गए.

Advertisements
Ad 2

बालिका उच्च विद्यालय मनेर के शिक्षक मनीष कुमार ने बताया कि शनिवार 17 अगस्त 2024 को ‘राखी बनाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कक्षा नवमी और दसवीं के विद्यार्थियों ने अपनी ऊर्जावान कल्पना शक्ति से अपनी रचनात्मक कला का प्रदर्शन किया. इसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में घर के सामान जैसे मोती, तारे सितारे, पेपर कूलिंग, रंग बिरंगे रिबन आदि जैसे बेस्ट मेटेरियल का प्रयोग कर एक से बढ़कर एक राखियों का निर्माण किया.

Related posts

स्वास्थ्य जागरूकता के लिए सामुदायिक रेडियो की भूमिका महत्वपूर्ण

226 करोड़ रूपया खर्च करके नीतीश कुमार सिर्फ अपना चेहरा चमकाना चाहते हैं, सरकार महिलाओं के सुरक्षा और शिक्षा के प्रति गंभीर नहीं है : एजाज अहमद

भूसौला दानापुर पंचायत में विकास योजनाओं में गड़बड़ी और मुखिया की मनमानी की शिकायत जिलाधिकारी से की