अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय खाबदह कन्हैली में गुरुवार को सन्नाटा पसरा हुआ था। सभी शिक्षक उपस्थित थे छात्र-छात्राएं अनुपस्थित थी। बुधवार की सुबह करीब- 9:25 मध्य विद्यालय के शिक्षिका 28 वर्षीय शिवानी कुमारी वर्मा जो उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रहने वाली थी उन्हें अज्ञात हमलावरों ने विद्यालय से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर शिव मंदिर के समीप गोली मारकर हत्या कर दी थी। तब से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं आज पढ़ाई करने नहीं आये। क्षेत्र के लोग घटना के बाद से असुरक्षित महसूस कर रहे है।
मामले की जानकारी लेने जब विद्यालय पहुंचे और प्रधानाध्यापक उमेश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा विद्यालय के शिक्षिका को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिससे पूरा विद्यालय परिवार मर्माहत है। हम सभी शिक्षकगण विद्यालय में उपस्थित है। छात्र-छात्राएं घटना के कारण आज विद्यालय नहीं आए हैं। उन्होंने बताया कि हाई स्कूल के एक बीपीएससी (टी आर ई -2) शिक्षक जो उत्तर प्रदेश के रामशीपुर वनारसी निवासी रंजीत कुमार वर्मा के ऊपर शिवानी के परिजनों के द्वारा हत्या करवाने का आरोप लगाया गया है। मामले में नरपतगंज पुलिस रंजीत कुमार वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
