बिहार

ठेला पर मरीज को लेकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे परिजन

जमुई(मो० अंजुम आलम): वैसे तो सदर अस्पताल अपने कारनामो से हमेशा सुर्खियों में रहा है लेकिन इधर कुछ दिनों से स्वास्थ्य सुविधा व व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। व्यवस्था व सुविधा के आभाव में प्रत्येक दिन मरीजों को मुसिबतों से गुजरना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला चौंकाने वाला दृश्य मंगलवार की देर रात सदर अस्पताल में सामने आया है, जहां स्वजन मरीज को ठेला पर लाद कर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तक पहुंच गए, लेकिन हैरत की बात तो यह है कि इस दौरान स्वास्थ्य पदाधिकारी से लेकर कर्मी तक गहरी नींद में सोए रहे। इतना ही नहीं ठेला से मरीज को उतारने के लिए किसी स्वास्थ्य कर्मियों ने सहयोग भी नहीं किया। नतीजतन स्वजन खुद मरीज को गोद में लेकर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराए और स्वास्थ्य कर्मी  देखते रहे। बीमार महिला की पहचान शहर के महराजगंज बाजार स्थित अटल बिहारी चौक निवासी फुटूस कुमार की पत्नी पूनम देवी के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक देर रात अचानक महिला के पेट में दर्द हुआ और उसकी स्थिति गंभीर हो गई। जिसे स्वजन द्वारा ठेला पर लादकर सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर स्ट्रेचर तो रखा हुआ था लेकिन वहां जानकारी देने वाला या सहयोग करने वाला कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं थे, जिस वजह से स्वजन ठेला को ही इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंच गए।सदर अस्पताल की लाचार व्यवस्था से मरीजों को आये दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद सिविल सर्जन से लेकर अन्य स्वास्थ्य कर्मी लापरवाह बने रहते हैं। ऐसा दृश्य अमूमन  देखने को सदर अस्पताल में मिल जाता है। स्वजन की माने तो समय पर एम्बुलेंस की भी सुविधा उन्हें नहीं मिल पाती है जिस वजह से जैसे- तैसे मरीजों को जल्दबाजी में अस्पताल लाया जाता है। लचर व्यवस्था की वजह से स्वजन खुद से मरीज को लेकर इमरजेंसी में जाते हैं.

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह पूछने के लिए जब सिविल सर्जन डा. अजय कुमार भारती से जानकारी लेने के लिए फोन से संपर्क करने की कोशिश की गई तो वे फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझे। फोन पर घंटी बजती रही लेकिन सीएस आराम फरमाते रहे। यह शिकायत सभी लोगों की रहती है। इनको अस्पताल की व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधा से जैसे कोई मतलब ही नहीं है। और समस्या के बारे में कुछ बताने से भी परहेज करते हैं.

कोट-

Advertisements
Ad 2

ठेला पर मरीज लाने मामले की जानकारी मुझे नहीं थी, मरीजों को इमरजेंसी तक पहुंचाने के लिए दो कर्मी मुख्य द्वार पर हमेशा रहते हैं। इस मामले की तहक़ीक़ात की जाएगी।

रमेश कुमार, प्रबंधक, सदर अस्पताल जमुई

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव