पटना

थाना प्रभारी ने मारा रेड, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, एक स्कूटी भी जब्त

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): राजधानी पटना में शराब माफिया लगातार शराब की जुगाड़ में जुट गए हैं। अब कुछ ही दिन बाकी है होली का इसको लेकर शराब माफिया नए-नए तकनीक अपनाकर शराब की खेप राजधानी में लाने जुट हुए हैं। वही शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने की जुगत में लगातार पुलिस जुटी हुई है। और यही वजह है कि लगातार शराब तस्करों के ऊपर कानूनी डंडा चलते नजर आ रहा है और आए दिन शराब माफिया को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पार्क रोड स्थित बिजली ऑफिस के पीछे बाउंड्री के सटे 672 पीस विदेशी शराब की खेप खपाने की फिराक में लगे दो युवक पुलिस को देख कर भाग निकले। हालांकि उनके स्कूटी को पुलिस ने जब्त कर लिया है वही पुलिस ने 90ml की 972 पीस अंग्रेजी अवैध शराब की खेप बरामद कर ली।आपको बता दें कि कदम कुआं थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि पार्क रोड स्थित बिजली विभाग के कार्यालय से सटे दीवार के पास कुछ शराब तस्कर शराब की खेप उतार रहे है। सूचना के आधार पर पहुची पुलिस को देख दो युवक एक स्कूटी से शराब की खेप खपाने की जुगत में जुटे हुए थे तभी उनकी नजर पुलिस पर पड़ी औऱ पुलिस को देख दोनों युवक भाग खड़े हुए। हालांकि पुलिस ने स्कूटी पर लोड एक कार्टन से कुल 672 पीस 90 एमएल की शराब की बोतल बरमाद की है। वही पुलिस ने बताया कि स्कूटी में लगे जो नंबर उसके आधार पर गाड़ी मालिक की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी

Advertisements
Ad 1

Related posts

केंद्र सरकार के खिलाफ संपतचक महागठबंधन ने दिया धरना

श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव, भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया

error: