बिहार

15 साल से कम उम्र के बच्चों की पढ़ाई, कपड़े और खाने का पूरा जिम्मा जनता की सरकार उठाएगी : प्रशांत किशोर

मधेपुरा, (न्यूज़ क्राइम 24) जन सुराज अभियान के तहत बिहार की पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने मधेपुरा जिले के विभिन्न गांवों में जन सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब जन सुराज की सरकार बनेगी तब पन्द्रह वर्ष की उम्र तक के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण मुफ्त शिक्षा, कपड़ा और भोजन दिया जाएगा। उन्होंने गुरुवार को मधेपुरा में सातवें दिन की पदयात्रा की। आज पदयात्रा की शुरूवात लक्सरी गांव से हुई जहां वे गोपालपुर में स्थानीय लोगों से बातचीत कर सिंहार होते हुए आलमनगर पहुंचे। गांव के लोगों ने प्रशांत किशोर की पदयात्रा का स्वागत बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ों से किया।

Advertisements
Ad 2

लोग फूल मालाएं पहनाकर और चन्दन लगा कर उनका अभिवादन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि जब अगले साल जनता का राज बनेगा, तब नाली-गली बने चाहे न बने, साल भर के अंदर जितने आपके घर के लोग रोजी-रोजगार के लिए बाहर के दूसरे प्रदेशों में गए हुए हैं, उन्हें वापस बुलाकर बिहार में ही रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इसके आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज का दूसरा संकल्प है, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 2 हजार रुपये पेंशन की व्यवस्था करेंगे ताकि उन्हें किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े।

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन