बिहार

खबर छापने से बौखलाए बदमाश ने पत्रकार को मारी गोली, रिपोर्टर को बदमाशों ने मारी गोली!

नालंदा(राकेश): हरनौत थाना क्षेत्र के जोरारपुर गांव में खबर छापने से बौखलाए बदमाशों ने एक दैनिक अखबार के रिपोर्टर को बदमाशों ने गोली मार जख्मी कर दिया। जख्मी पत्रकार हरनौत थाना इलाके के जोरारपुर गांव निवासी रवि कुमार है । आनन-फानन में इलाज के लिए हरनौत पीएचसी में भर्ती कराया गया। रवि कुमार ने बताया कि वह गांव में ही घर के बाहर दरवाजे पर पड़ोसियों के साथ बैठे हुए थे। तभी नारायण यादव का पुत्र मल्लू यादव अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ वहां आया और कुछ बातचीत करने के लिए बुलाया। जैसे ही वह वहां पहुंचे मल्लू यादव ने अपने भाई की एक खबर छपने का आरोप लगाकर गोली चला दिया । घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गया । गनीमत यह रहा कि गोली उनके पैर में लगी ।

Advertisements
Ad 1

दरअसल मल्लू यादव का भाई पेट्रोल पंप पर लूट के मामले में जेल में बंद है जिसकी खबर अखबार में छपा था । मल्लू यादव और रवि कुमार दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। उनलोगों ने इसी खबर छपने के खुन्नस में इस घटना को अंजाम दिया । जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

SSP अवकाश कुमार ने किया बाईपास थाना का औचक निरीक्षण

बहन से इश्क करता था इस लिए भाई ने प्रेमी को मार डाला

राम कृष्ण नगर थाना में होली को लेकर शांति समिति की बैठक

error: