फुलवारी शरीफ, अजित लोकतंत्र के पर्व में पहली बार भागीदार बने युवाओं का उत्साह देखने लायक था.उन्होंने वोट डालने के बाद बूथ के बाहर ही सेल्फी ली. उसे वाट्सएप और फेसबुक पर अपलोड भी किया.मौसम, सूची श्वेता, शिवानी सत्तयम आयुष सहित कई युवा वोटरों ने जो अपने लाइफ का पहला वोट डालने पहुंचे उनके चेहरे पर लोकतंत्र के महा पर्व में भाग लेने की खुशी सांप झलक रही थी.इनका कहना था कि मुझे इस दिन का बहुत इंतजार था. हम भी वोट डालकर अपने क्षेत्र का जनप्रतिनिधि चुनना चाहते थे.
लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने की हमारी इच्छा पूरी हो गई.वोट डालने के बाद बूथ के बाहर आते ही सबसे पहले सेल्फी ली और सोशल मीडिया के जरिए अपनी इस खुशी को दोस्तों के साथ शेयर भी कर दिया.पिछले कई चुनाव में भी अपना वोट बनवाने के लिए फार्म भरा था, लेकिन वोटर लिस्ट me नाम नहीं आया. इस बार लोक सभा चुनाव में वोट बनवाया. जैसे ही पता चला कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. आज उनकी वोट डालने की इच्छा पूरी हो गई.