फुलवारीशरीफ(अजित यादव): बिहार के सबसे बड़े जेल आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर में दबंग कैदियों का साम्राज्य इस कदर कायम है की दबंग, बाहुबली कैदी जो मर्जी वो करते हैं. हद तो यह कि जेल में पंचायत लगाकर कमजोर कैदियों को बाहुबली कैदियों द्वारा ऑन स्पॉट सजा भी दिया जाता है । जाहिर है जेल प्रशासन की मिलीभगत से ही दबंगों का राज चल रहा है.