बिहार

दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाय : प्रीति प्रिया राज

अररिया(रंजीत ठाकुर): पत्रकार व आरटीआई कार्यकर्ता अविनाश झा को अपहरण कर जिंदा जलाकर हत्या करने के सही दोषी को जल्द गिरफ्तार किया जाय। उक्त मांग करते हुए नरपतगंज मिरदौल की लेखिका ने आगे बताया कि मधुबनी जिले के बेनीपट्टी के आरटीआई कार्यकर्ता सह पत्रकार अविनाश झा उर्फ बुद्धिनाथ को अपराधियों के द्वारा अपहरण कर जिंदा जलाकर हत्या कर देने की घटनाओं की मैं घोर निन्दा करती हूं। प्रीति प्रिया राज ने आक्रोश व्यक्त किया तथा दोषी पर जल्द कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की मांग किया। आगे प्रीति ने शहीद अविनाश झा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि निडर निर्भीक व साहसी पत्रकार आरटीआई कार्यकर्ता अविनाश झा ने बेनीपट्टी मधुबनी के कई फर्जी नर्सिंग होम के कुकृत्य का पोल खोलकर मामले को उजागर करने व कार्रवाई करने का मांग प्रशासन से करते रहे, जिस खुन्नस से उक्त घटना का अंजाम दिया गया है जो घोर निंदनीय है। आज आरटीआई कार्यकर्ता व पत्रकारों पर हमला कर चौथे स्तंभ को कमजोर कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है जिसका विरोध व्यापक पैमाने पर करने की जरूरत है। प्रीति ने सभी एक्टिविस्टों सहित पत्रकारों से अपील करते हुए कहा की आप इतना भी सीधा मत बन जाओ की सबसे पहले काट दिए जाओ। मेरा सोचना है सीधा के लिये सीधा और टेड़ा के लिए बहुत बड़ा टेड़ा बन जाओ, क्योंकि लोहा ही लोहा को काटता है। तभी कुछ बदलाव समाज का हो पायेगा।

Advertisements
Ad 2

Related posts

लालू प्रसाद ने कभी भी उन्मादी और नफरती शक्तियों से समझौता नहीं किया : जगदानन्द सिंह

सरकारी विद्यालय में बच्चों ने रंगोली बनाकर मनाया दीपोत्सव

जिला पदाधिकारी अररिया ने क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण