बिहार

रोटरी की बच्चियों ने रक्षा सूत्र बांध पुलिस कर्मियों से लिया रक्षा का वचन

Advertisements
Ad 5

[Edited By: Robin Raj]

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): रोटरी क्लब पटना सिटी के द्वारा रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर पटना सिटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित शरण खाजेकला थाना के थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर सहित अनेक पुलिसकर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों के कलाई में रेशम की डोर पवित्र राखी को बांधकर अपने रक्षा का वचन लिया। रोटरी क्लब पटना के अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा सचिव राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव के नेतृत्व में स्थानीय होली विजन इंटरनेशनल स्कूल की बच्चियों ने चंदन तिलक लगाकर पुलिसकर्मियों की आरती उतारी बच्चों का नेतृत्व कर रही किंजल कुमारी ने कहा कि यह पदाधिकारी गण हम सभी की रक्षा के लिए तत्पर हैं। हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि इसकी कलाइयां सूनी ना रहे। ये सभी बच्चियाँ पुलिस कर्मियों को अपने भाई के रुप में पा कर फुले नहीं समा रही थी.

Advertisements
Ad 1

कार्यक्रम में समाजसेवी चुन्नू चंद्रवंशी रोटेरियन, जगन्नाथ कुमार, आई.पी.पी महताब अहमद, शिफत सबा, सुप्रिया सिन्हा, राहुल कुमार, सलोनी, कृति, शिल्पी, अपूर्वा, पूजा भारती, धारा आर्या, तनु श्री की भूमिका उल्लेखनीय थी।

Related posts

आईआरआईए बिहार स्टेट चैप्टर वार्षिक सम्मेलन 2025 का सफल समापन

एम्स पटना में राइनोप्लास्टी वर्कशॉप का आयोजन

पटना सिटी में इनरव्हील की बड़ी पहल

error: