बिहार

मलमास मेला घूमने गए युवक का पानी में डूबा मिला शव

नालंदा(राकेश): राजगीर मलमास मेला घूमने गए युवक का पानी में डूबा मिला शव. युवक की पहचान नालंदा ज़िला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित नईसराय मोहल्ला के भदानी गली निवासी अख़बार भेंडर सुनील कुमार का 17 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ़ बिट्टू के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि अचानक मेला देखने के लिए बिना बताए राजगीर चला गया जैसे ही परिजनों को पता चला तो उसे ढूंढने निकले लेकिन वह मिल नहीं सका.

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

इसके बाद वह वापस लौट आए. जिसके बाद स्थानीय थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रहे थे तभी अहले सुबह जब अखबार खोलपर पढ़ा तो लापता युवक की पहचान मृतक के परिजनों ने उसके कपड़े व अन्य चीज़ों से की. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया. मृतक विकास कुमार इंटर पास करने के बाद कटिहार में जाकर आईटीआई का परीक्षा देने के बाद जब घर लौटा तो अजीब हरक़त और बात बोलने लगा था. उसके बाद घर से अचानक लापता हो गया. फिल्हाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Related posts

गंगा स्नान के दौरान डूब रहे व्यक्ति को SSB के जवानों ने बचाया

नरपतगंज में पर्चा वाली जमीन पर पड़ोसी कर रहा है जबरन कब्जा, न्याय के लिए भटक रहे हैं पीड़ित

BPSC Protest : प्रशांत किशोर गिरफ्तार!