फुलवारीशरीफ(अजित यादव): मंगलवार को मदर्स इण्टरनेशनल टीचर्स ट्रेनिंग अकादमी ‘ के प्रांगण में विद्या की देवी सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. अकादमी के अरशद अहमद ,प्राचार्या गुलिश्र्ता खातून, सुप्रिया चटजी एवम बड़ी संख्या में छात्र छःत्राओ व शिक्षकगण की उपस्थिति ने माहौल भक्तिमय बना दिया. निदेशक ने संस्थान परिवार को वसंत पंचमी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा , कि ” माँ सरस्वती शिक्षा ज्ञान की देवी है जिनकी आराधना वंदना के बगैर कोई विद्वान नही हो सकता है. वहीं एसडभी पब्लिक स्कूल नत्थूपुर कुरथौल रोड