क्राइमबिहार

बेऊर के दशरथा में किराए के मकान में चल रहा था नकली मोबिल को ब्रांडेड बनाकर सप्लाई करने का गोरखधंधा

फुलवारी शरीफ, अजीत यादव। पटना के बेउर थाना क्षेत्र के दशरथा स्थित एक मकान में पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम छापेमारी करके नकली मोबिल बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने मौके से विभिन्न कंपनियों के 10 लाख रुपए से अधिक के मोबिल और कच्चा माल (सामग्री) जप्त किया है. विभिन्न नई ब्रांडेड कंपनियों के रैपर डब्बा ढक्कन पोस्टर वहां देख छापेमारी करने पहुंचे टीम भी भौचक रह गई. हालांकि छापेमारी पूरी होने के बाद या रकम और बढ़ भी सकती है .यहां इससे अधिक रकम की सामग्री भी बरामद होने का अनुमान है।

वहीं छापेमारी टीम को अंदाजा हो गया कि यहां नकली मोबिल का गोरख धंधा चल रहा है और ब्रांडेड कंपनियों का रैपर बैनर पोस्टर उसमें लगाकर अच्छे दामों पर इसकी सप्लाई की जाती है.फिलहाल गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने उस मकान से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस कारोबार का मास्टरमाइंड भागने में सफल हो गया.पुलिस का यह मानना है कि यह सभी नकली मोबिल बनाकर बिहार के सभी जिलों में सप्लाई किया करते थे. पुलिस गिरफ्तार युवकों से यह पता लगाने में जुटी है कि इस कारोबार में कौन-कौन लोग शामिल हैं और यह कारोबार कितने दिनों से चल रहा है.फिलहाल दो युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक का नाम सुनील कुमार 20 वर्ष जो भागलपुर का है और सूरज कुमार 21 वर्ष जो दानापुर का निवासी है जबकि इसका मास्टरमाइंड सुनील कुमार भागने में सफल हो गया.छापेमारी का नेतृत्व मार्केटिंग अफसर संगीता कुमारी कर रही थी।

Advertisements
Ad 2

इस मामले में मकान मालिक विजय सिंह ने बताया कि किराए पर सुनील नाम के आदमी को उन्होंने कमरा दिया था. एसएफओ नाम के ब्रांड का मोबिल का एजेंसी चलाने के नाम पर सुनील ने उनका मकान किराए पर लिया था .उन्हें नहीं पता था कि उनके घर में नकली मोबिल बनाने का गोरख धंधा चल रहा है. उन्होंने कहा कि छापेमारी टीम के पहुंचने पर वहां पहुंचे उनके पुत्र नीतीश को भी टीम ने बैठा लिया है. हालांकि उन्होंने कहा कि उनके पुत्र और उनके परिवार का इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

बेऊर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि नकली मोबिल बनाने और ब्रांडेड कंपनी के नाम पर सप्लाई करने की सूचना पर छापेमारी हुई.बेउर थाने की पुलिस की मदद से संबंधित विभागीय टीम की मार्केटिंग ऑफिसर के नेतृत्व में दशरथा में विजय सिंह के मकान में छापेमारी की गई है. छापेमारी समाप्त हो जाने के बाद विस्तृत रूप से जानकारी मिल पाएगी।

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन