बिहार

उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री के द्वारा विधानसभा में पेश बजट को बताया आत्मनिर्भर बजट : प्रवीण कुमार

अररिया(रंजीत ठाकुर): बिहार के उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा बिहार विधानसभा में पेश बिहार का बजट न सिर्फ आत्म निर्भर बिहार का बजट है बल्कि यह बजट से प्रदेश के गाँव गरीब व किसान मजदूरों को बल तथा युवाओं एवं महिलाओं के बेहतर कल तथा बढ़ते व उभरते बिहार को और गति प्रदान करेगी यह बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने यहाँ एक प्रेस बयान में कही। श्री कुमार ने बिहार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की.

Advertisements
Ad 2

यह विकासनोमुखी बजट है जिसमे कृषि, पर्यावरण, स्वास्थ कल्याण, जल जीवन, शिक्षा, उद्योग से लेकर आधरभूत सरंचना के विकास पर विशेष बल दिया गया है।जिसमें हर गाँव को सोलर स्ट्रीट जोड़ने स्नातक पास करने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता किसानों की आय दोगुनी करने हेतु हर खेत को पानी की व्यवस्था युवाओं को कौशल युक्त बनाने के प्रखंड मुख्यालय में कौशल प्रशिक्षण केंद्र,जल जमाव से मुक्ति के लिए अभियान ,राजगीर में खेल विश्व विद्यालय की स्थापना सात निश्चय पार्ट2 को समाहित करने जैसे कई जनउपयोगी कदम उठाए गए हैं।जो सुशासन के नए आयाम स्थापित करेगा।

Related posts

भीषण गर्मी और लू को लेकर फिर बदला पटना के स्कूलों का समय

बसमतिया पुलिस व एसएसबी जवान ने संयुक्त अभियान चलाकर गाजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार!

फुलकाहा एसएसबी के जवानों ने 48 किलो गाजा के साथ अपाचे बाइक किया जप्त, तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गया