पटना (न्यूज़crime24):भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू के नेतृत्व में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों ने बिहार सरकार के खेल मंत्री श्री जितेन्द्र कुमार राय से मुलाकात कर बिहार में खेल आयोग के गठन की मांग उठाई।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ लंबे समय से बिहार में खेल आयोग के गठन हेतु प्रयास्रत्न है । खेल आयोग के गठन से खिलाड़ियों के समस्याओं का अविलंब निस्पादन होगा।
लंबे समय से बिहार में खेल आयोग नहीं होने के कारण खिलाड़ियों में उदासीनता है और खेल जगत से जुड़ी सारी क्रियाकलाप ठप पड़ी हुई है।
राजू ने कहा की बिहार में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नही है जरूरत है उन्हे उचित सुविधा प्रदान करने की जिसके लिए बिहार में खेल आयोग के गठन की अविलंब जरूरत है।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मुकेश पासवान,कोषाध्यक्ष डॉक्टर रितेश कुमार एवं सोशल मीडिया प्रभारी विकास कुमार सिंह मौजूद रहे।