बिहार

पटना मे इस कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र का मिलन समारोह आयोजित

पटना(न्यूज क्राइम 24): कालेज ऑफ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइंस पटना में आगामी 21 मई को पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह आयोजित किया गया है।प्रधानाचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने बताया कि सम्मेलन के उद्घाटन के लिए शिक्षा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन की तैयारियां जोर शोर से जारी हैं।

Advertisements
Ad 1

पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष डॉ प्रणय गुप्ता और सचिव प्रो राजीव रंजन ने बताया कि मिलन समारोह में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रहे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा राज्य और देश के विभिन्न सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्रों में सेवारत महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र छात्राएं शामिल होंगे । उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती छात्र संध का सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत निबंधन भी हो चुका है। उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती छात्र रजिस्ट्रेशन के लिए कालेज के वेबसाइट https://cocaspatna.ac.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

error: