बिहार

छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के सुविधाओं का पूरी व्यवस्था करने में जुटा है प्रशासन : रविशंकर प्रसाद

पटना सिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) पटना साहिब लोकसभा के सांसद श्री रविशंकर प्रसाद ने पटना सिटी के प्रमुख घाटों का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।
मीडिया प्रभारी प्रदीप काश ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद श्री रविशंकर प्रसाद भद्र घाट से अनेक घाटों के भ्रमण करते हुए कंगन घाट पहुंचे।

कंगन घाट पहुंचने पर छठ पूजा समिति अध्यक्ष प्रदीप काश ने उनका स्वागत किया। और कहा कि सिख पर्यटकों के दृष्टिकोण से भी यह घाट महत्वपूर्ण है कंगन घाट पर स्थायी रूप से पेय जल, शौचालय, यूरिनल, लाइटिंग सज्जा की व्यवस्था जरूरी है। माननीय सांसद श्री रविशंकर प्रसाद ने उप विकास आयुक्त समीर सौरभ को इस ओर ध्यान दिलाया।उनके साथ उप विकास आयुक्त समीर सौरभ, पटना सिटी अनुमंडलाधिकारी सत्यम सहाय, पटना नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी आशुतोष कुमार, सेक्टर 15 के प्रभारी राकेश कुमार,जेई नीलकमल गुप्ता, सहायक अभियंता सुमन कुमार पंडित,भाजपा पटना महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार, महामंत्री विनय केसरी, संजय सिंह, अमित कनोडीया, नवल किशोर सिन्हा, संजीव यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisements
Ad 2

कंगन घाट पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम, यूरिनल,शौचालय एवं नदी में बैरिकेटिंग , प्रकाश सज्जा, ध्वनि विस्तारक यंत्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को दिशा निर्देश दिया।

Related posts

पत्रकार नगर थाना में लगी आग, कई पुलिसकर्मी फंसे

यूनिसेफ ने रायशुमारी के लिए समाजसेवी सुखदेव बाबू से मांगा मुलाक़ात का समय, समाज मैं कुछ और अच्छा करने के लिए होगी रायशूमारी

खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, पहला अर्ध्य आज