बिहार

रेलवे स्टेशन से यात्री का मोबाईल चोरी कर भाग रहे अभियुक्त गिरफ्तार!

बक्सर, (न्यूज़ क्राइम 24) बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 02 पर खड़े यात्री प्रियंशु शर्मा (उम्र करीब 20 वर्ष), पुत्र- प्रदीप शर्मा, निवासी ग्राम- विहटा, थाना- नौबतपुर, जिला- पटना, ने एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका मोबाइल चोरी करते हुए देखा। चोरी का विरोध करते हुए प्रियंशु ने “चोर-चोर” की आवाज़ लगाई, जिसके बाद प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने तत्परता से अभियुक्त को पकड़ लिया।

Advertisements
Ad 1

पकड़े गए अभियुक्त ने अपनी पहचान अक्षय कुमार (उम्र 21 वर्ष), पुत्र- हीरलाल भट्ट, निवासी- किला मैदान मचं के पास, थाना- नगर, जिला- बक्सर के रूप में बताई। पुलिस ने अभियुक्त की विधिवत तलाशी ली, जिसमें उसके पास से एक स्कीनटच मोबाइल (जिसकी अनुमानित कीमत 15,000/- रुपये है) बरामद हुआ।

Related posts

खनन व जल संसाधन विभाग की टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत कई जवान घायल!

बदलते मौसम से बढ़ी लोगों की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतिया

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के नव पदस्थापित प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने पदभार ग्रहण किया

error: