औरंगाबाद(प्रमोद सिंह): पीड़ित मानवता के प्रति समर्पित औरंगाबाद की स्वयं सेवी संस्था पथ प्रदर्शक रक्त सेवा के लिए पूरे देश में मशहूर है।रक्त सेवा के साथ साथ समाज के जरूरतमंदों के हर संभव सहयोग के लिए टीम पथ प्रदर्शक प्रयत्नशील है।सड़क सुरक्षा के लिए भी संस्था द्वारा समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचा कर इलाज कराने का कार्य भी करती रही है।इसके लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर औरंगाबाद का परेड ग्राउंड में बिहार सरकार के माननीय राजस्व एवम भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता द्वारा सम्मानित भी किया गया है।
इसी सेवा की कड़ी में रविवार को सुबह रफीगंज – शिवगंज पथ पर ईशापुर में टोटो और भैंस के टक्कर में एक युवक बुरी तरह से जख्मी और घायल रोड किनारे तड़प रहा था और लोग उसे घेर कर वीडियो बनाने में लगे हुए थे।किसी ने दुर्घटनाग्रस्त रफीगंज के हुसैन कर्मा निवासी शर्मा को अस्पताल पहुचानें की कोशिश न की।इसी बीच रोमास्क आंख अस्पताल में कार्यरत टीम पथ प्रदर्शक के धनंजय कुमार नेत्र जांच शिविर आयोजित करने आट गांव जा रहे थे।
उनके द्वारा पथ प्रदर्शक के सचिव बमेंद्र कुमार सिंह को सूचना देने पर बमेंद्र ने तुरंत सदर अस्पताल लाने को कहा और उसी गाड़ी से लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां घायल नरेश का प्राथमिक इलाज कराया।बाएं हाथ का सभी नश टूट जाने की वजह से डॉक्टर्स द्वारा गया रेफर किया गया।टीम पथ प्रदर्शक द्वारा घायल को एंबुलेंस द्वारा गया भेजा गया।दुर्घटनाग्रस्त युवक देव छठ पूजा में जा रहा था,जहां उसकी पत्नी छठ व्रत करने गई थी।घायल को अस्पताल पहुचानें और इलाज कराने वालों में पथ प्रदर्शक के सचिव बमेंद्र कुमार सिंह,धनंजय कुमार एवम रोमास्का आंख अस्पताल रफीगंज के मिथिलेश कुमार सिंह एवम वीरेंद्र शर्मा शामिल थे।