बिहार

तमिल तेलुगू भोजपुरी फिल्म स्टार पंकज केसरी पहुंचे फुलवारी

फुलवारीशरीफ, अजित। तेलुगू तमिल एवं भोजपुरी सहित दक्षिण भारत की फिल्मों में काफ़ी लोकप्रिय अभिनेता पंकज केसरी फुलवारी शरीफ पहुंचे. साथ में पूर्व विधायक एवं जादू के वरिष्ठ नेता बिहार राज्य महादलित आयोग के पूर्व सदस्य अरुण मांझी भी मौजूद रहे. फिल्मम स्टार पंकज केसरी एवं पूर्व विधायक अरुण मांझी ने फुलवारी शरीफ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खानकाह मुजीबिया में महान सूफ़ी संत हजरत मौलाना पीर मुजीबुल्लाह कादरी की मजार पर चादरपोशी कर शीश नवाया।

पूर्व विधायक अरुण मांझी ने कहा कि पंकज केसरी, (साउथ के) तमिल, तेलगु एवं भोजपुरी फिल्म स्टार हैं. पंकज केसरी मूल रूप से पटना के रहने वाले हैं लेकिन दक्षिण भारतीय फिल्मों में काफी लोकप्रिय हैं. पटना में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की का जयंती कार्यक्रम पर शामिल होने आए थे जहां से उन्होंने फुलवारी शरीफ के खानकाह मुजीबिया खाने की इच्छा जाहिर की इसके बाद उन्हें साथ लेकर यहां पहुंचे यहां उन्होंने चादरपोशी की। फिल्म स्टार पंकज केसरी ने बताया कि यहां के महान सूफी संत और धार्मिक स्थल के बारे में काफी सालों से सुन रखा था, यहां आने की इच्छा थी आज वह पूरी हो गई. उन्होंने कहा कि यहां दरगाह पर चादर पोशि करके सूफी संत महात्मा से वह मुल्क पूरे देश पटना के लोगों और बिहार भर के लोगों के सुख समृद्धि आर्थिक उत्थान के लिए दुआ मांगी है. फिल्म स्टार ने कहा कि यहां दरगाह पर आकर उन्हें काफी सुकून का एहसास हुआ।

Advertisements
Ad 1

स्थानीय लोगों को जब जानकारी मिली की फिल्म स्टार पंकज केसरी खानकाह आए हुए हैं तो उन्हें देखना और उनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. फिल्म स्टार ने बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के साथ फोटो खिंचवाया और उनका अभिवादन स्वीकार किया. यहां उन्हें लोगों ने बताया कि यहां हर साल सालाना उर्स होता है.उन्होंने कहा कि मौका मिलेगा तो वह जरूर उसमें आना चाहेंगे।

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल

error: